राजस्थान में सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस (उत्कृष्टता केन्द्र)

राजस्थान में सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस (उत्कृष्टता केन्द्र)

1.सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर खजूर (Date plam):-

सगरा-भोजका, जैसलमेर

NHM के अधीन इण्डो-इजराइल प्रोजेक्ट के सहयोग से 2012 से चालू किया गया है।

यहां पर वर्ष 2009-10 में 98.2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में RKVY योजना अन्तर्गत खजूर मॉडल फार्म स्थापित किया गया है जिसमें खजूर की 7 मादा किस्में टिस्यू कल्चर तकनिकी से विकसित की हुई सउदी अरब से लाकर लगाई गई।

ऐसा ही खजूर मॉडल फार्म खारा, बीकानेर में स्थापित है।

राजस्थान में एकमात्र खजूर टिस्यू कल्चर लेब (खजूर नर्सरी हेतु) चोपासनी, जोधपुर में अतुल प्रा.लि. एंव राज्य सरकार के सहयोग से PPP मोड पर संचालित है।

2. सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर अनार:-

ढ़िढोंल, बस्सी, जयपुर
NHM कार्य योजना अन्तर्गत वर्ष 2012 में इण्डो-इजराइल प्रोजेक्ट के माध्यम से अनार उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया गया है।

3.सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर सिट्रस फल:-

नान्ता फार्म, कोटा

NHM कार्य योजना 2012 द्वारा इण्डो-इजराइल प्रोजेक्ट के माध्यम से नींबू वर्गीय फल उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया गया है|

4.सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर ग्वावा (अमरूद):-

देवड़ावास, टोंक

वर्ष 2014 15 में अमरूद उत्कृष्टता फार्म की स्थापना की गई।

5.सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स:-

झालावाड़

वर्ष 2014-15 से प्रारम्भ

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *